Mega Eye Check-up Camp न्यायाधीश नीरज पवैया ने किया मिशन दृष्टि बैनर का अनावरण!

मिशन दृष्टि अभियान के तहत देश-भर के 100 से अधिक जिलों के 1 लाख बच्चों का होगा निरीक्षण!

408

Mega Eye Check-up Camp न्यायाधीश नीरज पवैया ने किया मिशन दृष्टि बैनर का अनावरण!

Ratlam : कोरोना काल में बच्चों की आंखों पर विपरीत प्रभाव हुआ इसे लेकर मिशन दृष्टि के अंतर्गत देश-भर में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आगामी 18 जुलाई 25 को आयोजित किए जा रहें हैं। रतलाम जिले में जिसके बैनर का अनावरण एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में नीरज पवैया (न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा किया गया।

IMG 20250711 WA0086

जैन तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मंत्री विपुल भांगु ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में 18 जुलाई 25 को मिशन दृष्टि अभियान के अंतर्गत देश-भर में लगभग 100 से अधिक जिलों में 1 लाख से अधिक बच्चों का नेत्र-परीक्षण किया जाना हैं। जिसके अंतर्गत तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम रतलाम द्वारा भी जिले के अलग-अलग स्कूलों में 5 कैंप आयोजित किया जाना तय हैं! जिसके बैनर का अनावरण न्यायाधीश नीरज जी पवैया द्वारा किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय वोरा, मंत्री मनीष बरबेटा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष निपुण कोठारी, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के पंडित विजय शर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रांजल दख, समाजसेवी विवेक पालीवाल, चेतन गुजर, उमेश गुजर, अर्पित पोरवाल, सोनू गुजर आदि मौजूद रहें!