Show Cause Notice : मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों को सेव परमल वितरण पर प्रधानाध्यापक श्रीमती विजया मैड़ा को कारण बताओ नोटिस!

325

Show Cause Notice : मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों को सेव परमल वितरण पर प्रधानाध्यापक श्रीमती विजया मैड़ा को कारण बताओ नोटिस!

Ratlam : जिले की ग्राम पंचायत लालगुवाड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के एवज में छात्र-छात्राओं को सेव परमल वितरण किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर कार्यालय जिला पंचायत रतलाम के संज्ञान में आने पर सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिला पंचायत की मध्यान्ह भोजन शाखा के नोडल अधिकारी एवं अति.मु.का. अधिकारी निर्देशक शर्मा को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अति.मु.का.अधिकारी ने इस प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सहायक कार्यक्रम समन्वयक विवेक नागर, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक भूपेंद्र सिंह सिसोदिया एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालगुवाड़ी की प्रधानाध्यापक श्रीमती विजया मैड़ा एवं समूह अध्यक्ष सचिव को तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया हैं और मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के तहत कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी हैं!