
IAS Punit Kumar Goel: पुनीत कुमार गोयल मणिपुर के नए मुख्य सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है ।
वे प्रशांत कुमार सिंह (IAS:1993) का स्थान लेंगे , जिन्हें कार्यमुक्त कर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) का सचिव नियुक्त किया गया है।
सिंह जनवरी 2025 से मणिपुर के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे, केंद्र से उनकी प्रतिनियुक्ति हुई थी, जहां वे पहले नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव के पद पर कार्यरत थे।





