INDORE इंदौर-मुंबई के बीच Vande Bharat ट्रेन की मांग, सुमित्रा महाजन ‘ताई’ ने रेलवे मंत्री को लिखा पत्र

390

INDORE इंदौर-मुंबई के बीच Vande Bharat ट्रेन की मांग, सुमित्रा महाजन ‘ताई’ ने रेलवे मंत्री को लिखा पत्र

 

INDORE-MUMBAI रेलमार्ग पर तीव्र यात्री यातायात और सुविधाजनक यात्रा के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ‘ताई’ ने रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर स्पेशल मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट कहा कि इंदौर और मुंबई के बीच रेल यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, लेकिन हाईस्पीड एवं आधुनिक स्वरूप की कोई ट्रेन रोजाना इस रूट पर नहीं चलती, जिससे यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने अपने पत्र में दो प्रमुख मांगे रेल मंत्री के समक्ष रखी-

1. इंदौर-मुंबई मार्ग पर *वंदे भारत एक्सप्रेस* जैसी आधुनिक, तेज़ और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली यात्री ट्रेन शुरू की जाए।

2. यदि तत्काल वंदे भारत ट्रेन संभव नहीं है, तो वर्तमान में संचालित *दुरंतो एक्सप्रेस* (Indore–Mumbai Duronto Express) को प्रतिदिन चलाने की अनुमति दी जाए, जिससे यात्रियों को रोज सुगमता हो और अतिरिक्त भीड़ का दबाव कम हो सके।

IMG 20250717 WA0011

सुमित्रा महाजन ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इंदौर मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केन्द्र है तथा मुंबई देश की आर्थिक राजधानी, समय की बचत, व्यापारिक सुलभता और पर्यटन को देखते हुए इस मार्ग पर तेज़ सेवाओं की सख्त जरूरत है। वर्तमान सुविधाओं के अभाव में यात्री अक्सर लंबी वेटिंग, ट्रैन बुकिंग की दिक्कत और यात्रियों की भीड़ का सामना करते हैं।

रेलवे प्रशासन को लिखे गए इस पत्र का उद्देश्य है कि इंदौर-मुंबई रूट पर या तो हाईस्पीड वंदे भारत शुरू की जाए, या फिर कम से कम दुरंतो एक्सप्रेस जैसी तेज़ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाए। उम्मीद है सरकार जल्द ही इस जनहित मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी।