
Dont Touch my Ghaghriya:अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अश्लील गानों पर डांस करते हुए स्वास्थ्य कर्मी, जांच के आदेश
महोबा:Dont Touch my Ghaghriya: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अश्लील गानों पर डांस करने की शर्मनाक हरकत सामने आई है। अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। . यहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल को इलाज की जगह डीजे फ्लोर में बदल दिया. मरीज इलाज के लिए आए थे, लेकिन स्टाफ अपनी मस्ती में व्यस्त था.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एक प्रकार का स्वास्थ्य केंद्र है जो सरकार द्वारा समर्थित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है, खासकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में। ये केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहां कर्मचारियों का यह रवैया समझ से परे हैं।

ड्यूटी के दौरान साउंड बॉक्स लगाकर किया डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी अश्लील गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ ने अस्पताल के अंदर साउंड बॉक्स लगाकर डीजे का माहौल बना लिया था. गानों की लिस्ट में “डोंट टच माई घांघरिया रंग रसिया” और “जुगनी-जुगनी” जैसे गाने शामिल थे.

वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है. बताया जा रहा है कि उस समय कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें दरवाजे बंद मिले. मजबूर मरीज दरवाजे के बाहर खड़े इंतजार करते रहे, जबकि स्टाफ अंदर नाच-गाना करता रहा. सवाल उठने लगे कि अगर इस दौरान किसी मरीज की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता? यह घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.वीडियो में अस्पताल के दरवाजे बंद कर साउंड बॉक्स पर जोरदार म्यूजिक बजाया गया। ‘डोंट टच माई घांघरिया’, ‘तेरा रंग बल्ले बल्ले’, ‘मैं उत्ते दिल छोड़ आया’, ‘जुगनी-जुगनी’ और ‘रंग रसिया’ जैसे गानों की तेज आवाज पूरे अस्पताल परिसर में गूंज रही थी।
मामले की जांच के आदेश जारी
महोबा के सीएचसी श्रीनगर में स्वास्थ्यकर्मियों के फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो वायरल हुआ है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इसे विदाई समारोह बताया, जबकि सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. जहाँ अस्पताल में मरीजों की जान बचाने का काम होता है, वहाँ स्टाफ का इस तरह मस्ती में डूबना न केवल लापरवाही है बल्कि मानवता के खिलाफ है.
हालांकि, MEDIAWALA .IN वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो अमिताभ श्रीवास्तव की फेसबुक वाल से साभार





