
भाजपा नेता हत्या कांड में नया एंगल
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में विगत दिवस देर रात हुई हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर विवेचना कर रही है , परिजनों , ग्रामीणों , मित्रों , पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य से बातचीत की है । वहीं मृतक भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ ( 45 ) के मोबाइल की कॉल डिटेल्स , सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच की जारही है । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से भी सुराग मिलेंगे । इस बीच मृतक श्यामलाल धाकड़ के साथ किसी महिला के साथ कार सवारी ओर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । इस नए एंगल पर भी पुलिस की सुई घूम रही है ।
बताया गया है कि मृतक की एक पुत्री ओर एक पुत्र है पर वह अपने घर पर ऊपर के कमरे में ही रात को सोते हैं यह सिलसिला दो वर्ष से चल रहा ।

सूत्रों के मुताबिक मृतक ओर महिला का व्यवहार प्रेमी प्रेमिका के समान देखा गया है और महिला के वाट्सएप स्टेटस पर भी यही भाषा लिखी गई है
पुलिस के अनुसार दोनों में एक नम्बर पर कई बार बातचीत होना पाया है ।
हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया परिजनों और अन्य से बातचीत की ओर पुलिस बल को सभी बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिये हैं ।

एस पी श्री आनंद ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल्स का एनालिसिस कर रहे हैं । फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड ने मौके का मुआयना किया है । इस मामले में एसडीओपी व थाना प्रभारियों के साथ सायबर टीम भी विस्तृत साक्ष्य जुटा रहे हैं । अभी कोई पकड़ने में नहीं आया है पर शीघ्र आरोपी गिरफ्त में होगा ।
घटनाक्रम के बाद पोस्टमार्टम हुआ और भाजपा नेता मृतक श्यामलाल धाकड़ का शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार हुआ ।
इस मामले में राजनीति भी चल रही है , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ सांसद सुधीर गुप्ता उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के नजदीकी माने जाते हैं और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं । स्वयं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर तत्काल जांच और मामला संज्ञान में लेने के निर्देश पुलिस व प्रशासन को दिये ।

श्री देवड़ा ने मंदसौर एस पी श्री आनंद से टेलिफ़ोनिक बात भी की बताया है ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश और मंदसौर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी आलोचना की है ओर कहा है कि मुख्यमंत्री बनाम गृहमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अराजकता के चलते अब भी दोनों पद क़ायम रखेंगे ? अब तो आंच उपमुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता तक पहुंच गई है ।
अब इस मामले में क्या निकल कर आता है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओर पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।





