Bhopal News: बिके हाउसिंग फार आल के मकानों का आवंटन निरस्त करने की तैयारी, किरायेदारों का होगा पुलिस वैरीफिकेशन

386

Bhopal News: बिके हाउसिंग फार आल के मकानों का आवंटन निरस्त करने की तैयारी, किरायेदारों का होगा पुलिस वैरीफिकेशन

भोपाल। राजधानी में हाउसिंग फॉर आल (HFA) समेत अन्य योजनाओं के तहत आवंटित मकानों का सर्वे करने के बाद अब सरकारी सुविधाओं का गलत उपयोग करने वाले हितग्राहियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी है। इसके चलते जिन लोगों ने अपने मकान बेंच दिये हैं उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा और जहां जहां पर किरायेदार मिले हैं उनका पहले चरण में पुलिस वैरीफिकेशन किया जाएगा ताकि इनकी आड़ में आपराधिक तत्वों की भी पहचान हो सकें।

 

*चार माह पूर्व शुरू हुआ था सर्वे*

गौरतलब है कि पिछले दिनों ईदगाह की मल्टी में एक बच्ची की हत्या के बाद शहर में श्याम नगर, अर्जुन नगर फेज-1, फेज-2, गंगा नगर, अंबेडकर नगर, राहुल नगर और मद्रासी कॉलोनी में बने आवासों का सर्वे किया गया है। इन स्थानों पर 4,866 आवास बने हैं। इनमें से 3,297 में लोग रह रहे हैं। 499 फ्लैट (लगभग 15 प्रतिशत) किराए पर हैं और 209 को हितग्राही ने किसी और को बेच भी दिया है। 1,130 घरों में ताला लगा मिला। जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक कोई भी हितग्राही न तो आवास को किराए पर दे सकता है और न ही उसे बेच सकता है।

*अभी और चलेगा सर्वे*

नगर निगम की टीम जिला प्रशासन और सर्वे की शुरूआत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से की गई है। इसमें छह लोगों की टीम में नायब तहसीलदार, पटवारी के अलावा नगर निगम से राजस्व और स्वच्छता अमले के लोगों को शामिल किया गया है। इस दौरान पुलिस भी साथ रहेगी। हाउसिंग फार आल के प्रभारी एसई उदित गर्ग का कहना है कि अगर फ्लैट में किराएदार या हितग्राही के रिश्तेदार रहते मिलते हैं या फ्लैट का उपयोग ही नहीं किया जा रहा है, तो प्रशासन उस आवंटन को निरस्त कर सकता है और आवंटी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

*क्या निकला सर्वे में*

श्याम नगर में 1440 आवासों में से 101 आवास बेचें गये हैं, जबकि अर्जुन नगर फेस वनऔर टू में 31, गंगा नगर में 30, अंबेडकर नगर में 10, राहुल नगर में 17 और मद्रासी कालोनी में 13 मकान बेचे गये हैं। अभी यहसवेर् का पहला चरण ही चल रहा है। दूसरे में और भी हकीकत सामने आएगी।