सरला मिश्रा हत्याकांड की CBI जांच के प्रस्ताव को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जांच योग्य नहीं मानते हुए लौटाया

287
NEET

सरला मिश्रा हत्याकांड की CBI जांच के प्रस्ताव को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जांच योग्य नहीं मानते हुए लौटाया

भोपाल : मध्यप्रदेश में चर्चित सरला मिश्रा हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जांच योग्य प्रकरण न मानते हुए वापस कर दिया था इसलिए इस संबंध में राज्य सरकार ने कोई नोटिफिकेशन नहीं किया।

विधायक महेन्द्र हार्डिया के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह जानकारी दी। हार्डिया ने सरकार से पूछा था कि क्या वर्ष 1997 में राजनैतिक कार्यकर्ता सरला मिश्रा की भोपाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उनके परिजनों ने सरला मिश्रा की मृत्यु की जांच की मांग तत्कालीन सरकार से की थी और तत्कालीन गृह मंत्री ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की थी तो परिजनों की मांग पर सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा।

इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वीकार किया कि सरला मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रकरण में सीबीआई जांच कराने हेतु शासन द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जो भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जांच योग्य प्रकरण न मानते हुए वापस कर दिया गया था अत: इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।