Three Flights Closed from Tomorrow : एक अगस्त से इंदौर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर की इंडिगो फ्लाइट बंद!

जानिए, अब इन शहरों के यात्रियों के लिए क्या विकल्प है!

322

Three Flights Closed from Tomorrow : एक अगस्त से इंदौर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर की इंडिगो फ्लाइट बंद!

Indore : इंदौर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी फ्लाइट 1 अगस्त से बंद की जा रही है। इन तीनों फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी कर रही थी। तीनों रूट पर फ्लाइट बंद होने से यात्रियों को परेशानी आएगी। इन रूटों पर इंडिगों ने सीधी फ्लाइट की बुकिंग बंद कर दी। जिन यात्रियों ने पहले बुकिंग कराई थी, उन्हें कंपनी अब रिफंड या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑप्शन दे रही। कुछ दिन पहले अहमदाबाद-जयपुर की भी एक-एक फ्लाइट बंद हो चुकी है। क्योंकि, यात्रियों की संख्या घट गई।

बताया जा रहा कि एयरलाइंस कंपनी ने रोटेशन प्रक्रिया के तहत फ्लाइट बंद की है। हालांकि, फ्लाइट बंद करने के पीछे मुख्य कारण यात्रियों की कम बुकिंग है। इससे पहले इंडिगों एयरलाइंस जुलाई में अहमदाबाद और जयपुर की भी एक-एक फ्लाइट बंद कर चुकी है।

– अभी 84 फ्लाइटें चल रही, 10 हजार यात्री रोज सफर कर रहे।

– 6 फ्लाइटें इंदौर से और बंद हो जाएंगी, जिससे फ्लाइट संख्या कम होगी।

– 25 से ज्यादा रूटों पर सीधी फ्लाइट।

अब यात्रियों के पास ये है विकल्प

– इंदौर से जोधपुर : इंदौर से वाया दिल्ली, मुंबई होते हुए उन्हें जोधपुर जाना होगा। इंदौर से जोधपुर के लिए चार कनेक्टिंग फ्लाइट हैं।

– इंदौर से उदयपुर : इंदौर से उदयपुर के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु होते हुए कनेक्टिंग फ्लाइट हैं। 10 से ज्यादा फ्लाइट इंदौर से मिलेंगी।

– इंदौर से नासिक : नासिक के लिए दिल्ली, हैदराबाद कनेक्टिंग फ्लाइट हैं। हालांकि, फ्लाइटों का किराया आम फ्लाइट से दो से ढाई गुना तक लगेगा।

यह फ्लाइट पूर्व में बंद हो चुकी है।

इंदौर से पूर्व में शिर्डी, जम्मू, प्रयागराज, वाराणसी, ग्वालियर, सूरत, बिलासपुर, किशनगढ़, बेलगावी आदि फ्लाइटें पूर्व में बंद हो चुकी है। पहले यहां के लिए सीधी फ्लाइट थी।