Student Visited Namkin Cluster : लघु उद्योग भारती नमकीन क्लस्टर इकाई ने विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण!

639

Student Visited Namkin Cluster : लघु उद्योग भारती नमकीन क्लस्टर इकाई ने विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण!

Ratlam : लघु उद्योग भारती, नमकीन क्लस्टर इकाई ने शहर के सागोद रोड़ स्थित नाहर ग्लोबल स्कूल के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के 150 से अधिक विद्यार्थियों को नमकीन क्लस्टर की विभिन्न इकाइयों का शैक्षणिक भ्रमण कराया। क्लस्टर का इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय उद्योगों की कार्यप्रणाली, उद्योगों में उपयोग होने वाली तकनीकों, MSME योजनाओं तथा लघु उद्योग भारती के औद्योगिक जागरण अभियान की जानकारी देना था।

WhatsApp Image 2025 07 31 at 17.31.58

इस विजिट से विद्यार्थियों को उद्योगों के स्थल पर प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। जिससे उनका ज्ञान और उत्साह दोनों बढ़े। जानकारी एमएसएमई से सेवानिवृत्त निदेशक डॉक्टर प्रवीण आर जोशी ने दी!

WhatsApp Image 2025 07 31 at 17.31.59 1

बच्चों ने नमकीन क्लस्टर स्थित अरिहंत श्री काजू प्रोसेसिंग प्लांट, मोहन फुड ड्रिम आईसक्रीम प्लांट, महावीर फुड्स उद्योग, महक नमकीन उद्योग आदि यूनिट्स में प्रोडक्ट को बनते देखा और मशीनरी संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती, नमकीन क्लस्टर इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र मारू, सचिव मनेन्द्र (रिंकू) कृष्णानी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कसेरा, उपाध्यक्ष, रूपमन्यू मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य महेश गोयल, नूतन लालन, सुरेश दख सहित अन्य इकाईयों के संस्थापक, संचालक मौजूद रहें!