मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग के विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में गुरुवार को मिले राशन के वितरित होने वाले गेंहू मिलने पर मामले में प्रशासन ने कार्यवाही की पर शुक्रवार को नया मोड़ आगया जब एक अन्य सील किये गोदाम की सील तोड़कर अफरा तफरी की आशंका में दिनभर लदुना चौराहे , सीतामऊ में बजरंग दल व अन्य ने विरोध प्रदर्शन किया ,नारेबाजी की , चक्काजाम कर दिया । पुलिस द्वारा समझाइश दीगई पर विरोध जारी रहा ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामऊ के लदुना मार्ग पर शासकीय अनाज ( गेंहू ) के 15 से अधिक कट्टे तोलकांटे पर पहुंचे । 8 क्विंटल से अधिक गेंहू मिला । सूचना पर नायब तहसीलदार टीना मालवीय के निर्देशन में मौके पर बालाजी तोलकांटे का पंचनामा बनाया गया और एक अन्य गौदाम सील किया गया ।
संचालक भंवरलाल राठौर का कहना है कि उनके तोलकांटे पर निजी और शासकीय अनाज तुलाई के लिए गाड़िया आती हैं ।
विरोध करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीतामऊ – सुवासरा क्षेत्र में गरीबों को वितरित होने वाली राशन सामग्री चावल , गेंहू की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर होरही है ।
पहले भी मंदसौर , मल्हारगढ़ क्षेत्रों में राशन अनाज का अवैध संग्रहण जब्त किया गया है ।
पुलिस एसडीओपी शेरसिंह भूरिया , सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने लदुना चौराहे पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर चक्काजाम खुलवाया ।
दोपहर बाद क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग को प्रदर्शनकारियों व अन्य ने शिकायत की । मंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले की प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।
मामले में जो भी दोषी होंगे चाहे अधिकारी या कोई बड़ा व्यक्ति भी हो सख्ती से कार्यवाही कराएंगे ।