Major Accident in Andhra Pradesh : ग्रेनाइट चट्टान खदान मजदूरों पर गिरी, 6 श्रमिकों की मौत, 8 घायल!

बारिश या पानी के रिसाव की वजह से चट्टान कमजोर हो गई, जिससे वह गिर गई!

285

Major Accident in Andhra Pradesh : ग्रेनाइट चट्टान खदान मजदूरों पर गिरी, 6 श्रमिकों की मौत, 8 घायल!

Bapatla (Andhra Pradesh) : बापटला जिले में रविवार सुबह दुखद हादसा हुआ, जब ग्रेनाइट की खदान में काम कर रहे मजदूरों पर बड़ी चट्टान गिर गई। इस हादसे में 6 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे 10 से 15 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे, तभी अचानक एक विशाल चट्टान उन पर गिर पड़ी। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे जिले के बल्लीकुरवा के पास सत्यकृष्ण ग्रेनाइट खदान में हुआ, जब 16 मजदूर खदान के अंदर खनन कार्य में लगे हुए थे। इसके बाद खनन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के साथ घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लगता है कि बारिश या पानी के रिसाव की वजह से चट्टान कमजोर हो गई थी, जिससे वह गिर गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के समय कोई ब्लास्ट या भूकंप जैसी गतिविधि नहीं हुई थी। पूरी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर भेजी गई। अधिकारियों का मानना है कि खदान प्रबंधन ने कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए थे। बापटला के जिला कलेक्टर और एसपी ने खदान दुर्घटना के बारे में स्थानीय अधिकारियों से बात की और उन्हें राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर ओडिशा से आए थे। इस घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों ने सरकार से मृतकों के परिवारों को मुआवजा और घायल मजदूरों को पूरी मदद देने की मांग की है। हादसे के बाद पुलिस और खनन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए गए।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है और घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं। हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दिल तोड़ देने वाली घटना है। ये मजदूर अपने परिवारों के लिए मेहनत कर रहे थे, और ऐसे में उनकी जान जाना बेहद दुखद है। उन्होंने सरकार से मांग की कि घायलों को तुरंत इलाज मिले और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए।