Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में पहाड़ से आया प्रलय, 30 सेकंड में सब कुछ बहा ले गया- देखिये वीडियो

790

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में पहाड़ से आया प्रलय -सब कुछ बहा ले गया, 30 सेकंड में सब तबाह Watch Video 

         उत्तरकाशी के धराली में तबाही का मंजर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली में बादल फट गया है. जिसके बाद विनाशकारी बाढ़ आ गई. मौके पर ITBP और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं. 

 

whatsapp image 2025 08 05 at 43147 pm 1 1754396388

 

  • अचानक बादल फटा और पहाड़ से जल सैलाब और मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया. इस एक पल में लोगों को सँभालने या सँभलने  का भी मौका नहीं मिला। तबाही का यह मंजर जिसने देखा उसकी रूह काँप उठी ,भयावह हादसा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। धराली गांव में अचानक बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया.पहाड़ से भारी मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया, जिसकी चपेट में कई घर आए हैं. देखते ही देखते तबाही  ही तबाही चारों तरफ दिखाई देने लगी।
  • whatsapp image 2025 08 05 at 43147 pm 1754396445

 

भारतीय सेना की सूर्या कमान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर त्रासदी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हर्षिल के पास खीरगढ़ क्षेत्र के धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया.

WhatsApp Image 2025 08 05 at 17.25.51

उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा आई है। यहां धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। यहां दर्जनों घर बह गए।

WhatsApp Image 2025 08 05 at 17.25.50

 मलबा आने से सड़क अवरुद्ध

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है. मलबा हटाने और सड़क को सुचारू बनाने का काम जारी है. चमोली पुलिस ने यह जानकारी दी है.

whatsapp image 2025 08 05 at 43148 pm 1754396479

उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं.  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

 

 आपदा के 10 मिनट के भीतर ही सेना की टीम पहुंची

पहले धराली गांव में बादल फटने से लगभग पूरा गांव बह गया और उसके बाद हर्षिल में भारतीय सेना के कैंप पर भी बादल फटा। धराली गांव में आई आपदा के 10 मिनट के भीतर ही सेना की टीम वहां पहुंच गई थी और बचाव का काम शुरू कर दिया था।
  •  ऋषिकेश एम्स में बेड रिजर्व किए गए
     उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना। AIIMS ऋषिकेश के PRO संदीप कुमार ने कहा कि जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, ट्रॉमा सेंटर को सूचित कर दिया गया कि अगर कोई भी मरीज अस्पताल आता है, तो उसे तुरंत उपचार प्रदान किया जाए।
  • 24 घंटे में रेस्क्यू में दिक्कतें आ सकती हैं। आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश हो रही है। सेना बचाव कार्य में जुट गई है। एयरफोर्स से मदद मांगी गई है। सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द मलबे में फंसे लोगों को बाहर से निकाला जा सके।अचानक बादल फटा और पहाड़ से जल सैलाब और मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया. इस एक पल में लोगों को सँभालने या सँभलने  का भी मौका नहीं मिला। तबाही का यह मंजर जिसने देखा उसकी रूह काँप उठी ,भयावह हादसा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। धराली गांव में अचानक बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया.पहाड़ से भारी मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया, जिसकी चपेट में कई घर आए हैं. देखते ही देखते तबाही  ही तबाही चारों तरफ दिखाई देने लगी।
    वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है.

    152413273