
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में पहाड़ से आया प्रलय -सब कुछ बहा ले गया, 30 सेकंड में सब तबाह– Watch Video
उत्तरकाशी के धराली में तबाही का मंजर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली में बादल फट गया है. जिसके बाद विनाशकारी बाढ़ आ गई. मौके पर ITBP और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं.

- अचानक बादल फटा और पहाड़ से जल सैलाब और मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया. इस एक पल में लोगों को सँभालने या सँभलने का भी मौका नहीं मिला। तबाही का यह मंजर जिसने देखा उसकी रूह काँप उठी ,भयावह हादसा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। धराली गांव में अचानक बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया.पहाड़ से भारी मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया, जिसकी चपेट में कई घर आए हैं. देखते ही देखते तबाही ही तबाही चारों तरफ दिखाई देने लगी।

#WATCH | दिल्ली: DIG (NDRF) मोहसेन शाहेदी ने उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर कहा, “तकरीबन 2 बजे हर्षिल गांव में यह घटना हुई है, जिसकी सूचना मिलने पर NDRF के तीन दलों को मनेरा, बड़कोट और देहरादून से रवाना किया गया है। वे जल्द ही वहां पहुंचने वाले हैं। हमारी एक टीम… pic.twitter.com/RkGo8YbXcf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
भारतीय सेना की सूर्या कमान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर त्रासदी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हर्षिल के पास खीरगढ़ क्षेत्र के धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया.

उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा आई है। यहां धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। यहां दर्जनों घर बह गए।

मलबा आने से सड़क अवरुद्ध
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है. मलबा हटाने और सड़क को सुचारू बनाने का काम जारी है. चमोली पुलिस ने यह जानकारी दी है.

उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
#BreakingNews | Village washed away, several feared missing after a major cloudburst struck Dharali area near Harsil in Uttarakhand’s Uttarkashi#Uttarkashi #Uttarakhand #UttarakhandNews #CloudBurst #Harsil pic.twitter.com/ne6JNzXa5Q
— DD News (@DDNewslive) August 5, 2025
आपदा के 10 मिनट के भीतर ही सेना की टीम पहुंची
-
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना। AIIMS ऋषिकेश के PRO संदीप कुमार ने कहा कि जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, ट्रॉमा सेंटर को सूचित कर दिया गया कि अगर कोई भी मरीज अस्पताल आता है, तो उसे तुरंत उपचार प्रदान किया जाए।
- 24 घंटे में रेस्क्यू में दिक्कतें आ सकती हैं। आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश हो रही है। सेना बचाव कार्य में जुट गई है। एयरफोर्स से मदद मांगी गई है। सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द मलबे में फंसे लोगों को बाहर से निकाला जा सके।अचानक बादल फटा और पहाड़ से जल सैलाब और मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया. इस एक पल में लोगों को सँभालने या सँभलने का भी मौका नहीं मिला। तबाही का यह मंजर जिसने देखा उसकी रूह काँप उठी ,भयावह हादसा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। धराली गांव में अचानक बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया.पहाड़ से भारी मलबा धराली कस्बे की ओर बहता चला आया, जिसकी चपेट में कई घर आए हैं. देखते ही देखते तबाही ही तबाही चारों तरफ दिखाई देने लगी।
वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है.






