Attack on Journalist : नशाखोरी करने से रोका तो बदमाशों ने पत्रकार पर हमला किया, पत्रकारों में आक्रोश!

345

Attack on Journalist : नशाखोरी करने से रोका तो बदमाशों ने पत्रकार पर हमला किया, पत्रकारों में आक्रोश!

परदेशीपुरा में आधी रात को नशाखोरों का आतंक, पुलिस दबिश के बाद भी आरोपी फरार!

Indore : मंगलवार देर रात शहर की कानून-व्यवस्था को हिला देने वाली घटना घटी। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में नशाखोरी के विरोध पर टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार सागर चौकसे पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया। आदर्श बिजासन नगर स्थित आंगनवाड़ी के पास निजी संस्थान में कार्यरत सागर चौकसे ने युवकों को नशा करने से रोका, तो वे गुस्सा हुए और हमला कर दिया। बदमाशों के हाथ में चाकू थे, पर वे मारपीट के बाद चाकू से हमला करते उससे पहले पत्रकार को लोगों ने बचा लिया।

WhatsApp Image 2025 08 13 at 13.29.58

थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया कि आरोपी शुभम चौकसे, कुनाल पंवार और उनके आधा दर्जन साथी आंगनवाड़ी के पास नशा कर रहे थे। उन्हें रोकने पर शुभम ने चाकू निकाल लिया, जबकि अन्य बदमाशों ने सागर को पकड़कर मारपीट की। सागर की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग पहुंचे, जिससे उनकी जान बच गई।

इसके बाद पत्रकार थाने पहुंचे, जहां प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, अंकुर जयसवाल, महेंद्र पाठक, अभिषेक रघुवंशी, संतोष सितोले समेत कई पत्रकारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई भी आरोपी अभी तक हाथ नहीं आया।

प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने कहा कि इस घटना को प्रशासन और पुलिस को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि ये कानून व्यवस्था के बिगड़ने का संकेत है। शहर में खुलेआम शराबखोरी हो रही है। आज इस बारे में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी।

पत्रकारों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले भी एक पत्रकार को मोबाइल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी मिली थी। इंदौर में लगातार बढ़ती नशाखोरी और बेखौफ बदमाशों ने साबित कर दिया है कि शहर में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। जबकि, पुलिस का असर बदमाशों पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा।