Tehsildar’s Strike: सरकार हुई सख्त, अनुपस्थित राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध अब होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई!

562

Tehsildar’s Strike: सरकार हुई सख्त, अनुपस्थित राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध अब होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई!

भोपाल: मध्य प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदार पिछले 7 दिनों से कलम बंद हड़ताल पर हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी वे यह कह रहे हैं कि वह हड़ताल जारी रखेंगे। सरकार ने अब इस मामले को गंभीरता से लिया है और सभी संभागीय कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित राजस्व अधिकारी- कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। इस संबंध में राज्य के राजस्व विभाग द्वारा सभी कमिश्नरों को लिखे पत्र में बताया गया है कि राज्य मंत्रि – परिषद के निर्णय अनुसार राजस्व अधिकारियों के मध्य शासन की योजनाओं के अनुरूप सुचारू रूप से कार्य संचालन किया जाने हेतु न्यायिक एवं गैर न्यायिक कार्य करने का विभाजन किया गया है। उक्त निर्णय के विरुद्ध राजस्व अधिकारियों द्वारा विरोध जताते हुए वे अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित हैं। उनका यह कृत्य शासन की मंशा एवं नीतियों के विरुद्ध है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

IMG 20250814 WA0189

ऐसी स्थिति में शासन ने संभाग आयुक्तों को कहा है कि वे अपने संभाग के अंतर्गत जिलों में पदस्थ ऐसे राजस्व अधिकारी जो अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित हुए हैं, उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के अंतर्गत तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए की गई कार्यवाही से शासन को अवगत कराए । पत्र की प्रति सभी कलेक्टर को भी दी गई है