मध्यप्रदेश के रायसेन में भाग रहे सांड ने महिलाओं को हवा में उछाला ,देखिये Video!

1079

मध्यप्रदेश के रायसेन में भाग रहे सांड ने महिलाओं को हवा में उछाला ,देखिये Video!

रायसेन।आवारा सांड कई बार राहगीरों को निशाना बना चुके हैं ,अब सड़कों पर कुत्तों का ही डर नहीं है बल्कि आवारा मवेशी भी रोजाना दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं ,कभी सडक पर हाथी बावले हो जारे हैं तो कभी सांड हाल ही में मध्य प्रदेश के रायसेन में आवारा सांड ने एक बार फिर आतंक मचाया। सड़क के किनारे जा रहीं तीन महिलाओं को सांड ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आवारा सांड दौड़ता हुआ आया और महिलाओंको टक्कर मारता चला गया।

https://www.facebook.com/share/v/1GVHRd5cia/