
Love Jihad : प्रेमी के पक्ष में वीडियो जारी करने वाली युवती पलटी, कहा कि दबाव में वीडियो बनवाया, सौरभ बनकर मिला सरवर!
Damoh : जिले के हटा में लव जिहाद से जुड़े मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। दिल्ली से दोनों को दस्तयाब कर हटा लाया गया है जहां युवती अपने बयान से बदल गई है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुस्लिम युवक के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कहने वाली युवती पुलिस के सामने अपने बयानों से बदल गई है। उसने पुलिस से कहा कि आरोपी सरवर खान ने सौरभ बनकर उससे दोस्ती की। साथ में कुछ फोटो खींचे और बाद में वह ब्लैकमेल कर रहा था और दबाव देकर वह अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और युवती को परिजनों को सौंप दिया है।
बुधवार रात पुलिस ने युवक-युवती को दिल्ली के फिरोजाबाद से पकड़ा था, जिन्हें दमोह लाया गया। युवक और युवती के दमोह पहुंचने की खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी हटा थाने पहुंच गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल बुलाया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहले से यह आरोप लगा रहे थे कि युवक ने लव जिहाद के तहत युवती को फंसाया है।

एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया कि युवती ने अपने बयानों में बताया है कि युवक ने सौरभ बनकर उससे दोस्ती की थी। उसे अपने जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहा था। तीन दिन पहले उसने जो वीडियो जारी किया था, वह भी आरोपी युवक के दबाव में जारी किया था। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि हमें पहले से शंका थी, कि यह लव जिहाद से जुड़ा मामला है और अब यह साबित हो गया। उन्होंने हिंदू समाज की बेटियों से निवेदन किया है कि वह इस बात का ध्यान रखें। क्योंकि, इस तरह के गिरोह घूम रहे हैं जो हिंदू बेटियों को पहले अपने जाल में फंसाते हैं और उनके साथ फिर गलत करते हैं।

युवती ने जारी किया था वीडियो
तीन दिन पहले युवती ने वीडियो जारी कहा था कि उसने सरवर खान से अपनी मर्जी से शादी की है। वह 9 अगस्त को अपनी इच्छा से उसके साथ गई थी। वो पिछले 7 साल से सरवर को जानती है और उसे पहले से पता था कि वह मुस्लिम है। युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और उसकी उम्र 20 वर्ष है। सरवर 22 वर्ष का है और एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।





