
Heavy Rains: समझाइश नहीं मानी और देखते ही देखते वह पुलिया से बह गया!
खरगोन/बड़वानी: खरगोन जिले के झिरनिया में लोगों ने उसे काफी रोकने की कोशिश की लेकिन कालू पहलवान ने एक भी न सुनी। पुल के बीचो-बीच जाकर उसका संतुलन बिगड़ा और बाढ़ में बह गया। इसके अलावा बड़वानी जिले में बाढ़ के पानी में सामान निकालने उतरे एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। दोनों जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।
खरगोन जिले के झिरनिया रतनपुर मार्ग पर शनिवार शाम 6:00 बजे रूपा रेल नदी की पुलिया पर हादसा हो गया। नदी के ऊपर से पानी जा रहा था लेकिन झिरनिया के संजय नगर निवासी 27 वर्षीय कालू पहलवान ने इसकी परवाह नहीं की। लोगों के मना करने के बावजूद वह उफनती पुलिया को पार करने की कोशिश करने लगा। जैसे ही वह पुलिया के बीच में आया, बह गया। अब पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन फोर्स भी उसकी तलाश में लगी हुई है। देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका था। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
तेज बारिश के चलते इस पुलिया पर पानी उफनता रहा, और कई बार भीकनगांव झिरनिया मार्ग बंद हुआ।
खरगोन जिला मुख्यालय पर कुंदा नदी में भी बाढ़ आ गई। इसमें पुरानी पुलिया के ऊपर से पानी जाने लगा। लेकिन नए पुलों की वजह से आवागमन में कोई बाधा नहीं आई। खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के गोमुख नदी भी में भी बाढ़ आ गई। इसके अलावा शनिवार दोपहर पानी गिरने से खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में भी कई कॉलोनियों में पानी घुस गया।
एक अन्य घटना में शनिवार शाम बड़वानी जिले के राजपुर में रूप नदी की बाढ़ में बहे सामान को निकालने गए 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बड़वानी के एडिशनल एसपी धीरज बब्बर ने बताया कि दरअसल कल सुबह रूपा नदी में बाढ़ आई थी, और इसमें तीन कार दो ट्रैक्टर और नदी के करीब स्थित कुछ दुकानों का सामान बह गया था।कल शाम गेंदालाल अपने परिवार के साथ दूसरों के बहे हुए सामान को इकट्ठा करना चाह रहा था। वह नदी में कूदा लेकिन नहीं निकल पाया। जैसे तैसे उसे निकाल कर राजपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बड़वानी जिले के राजपुर नगर परिषद के सीएमओ जगदीश धनगर में बताया कि शनिवार सुबह रूपा नदी की बाढ़ में तीन कारें बह गई थी। इसमें से दो तो मिल गयीं लेकिन नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र बर्मन की कार अभी भी लापता है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के चलते पांच लोग मकान पर की छत पर चढ़ गए थे। उन्हें भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
बड़वानी जिले के सेंधवा में भी शनिवार शाम और रविवार तडके तेज बारिश हुई जिसके चलते देवझिरी मंदिर का कुछ हिस्सा डूब गया। तेज बारिश के चलते तलावड़ी और रामकटोरा मोहल्ले की छोटी पुलिया उफान पर आ गई। बारिश के चलते प्राचीन किले के अंदर राजराजेश्वर मंदिर के समीप निर्माणाधीन दीवाल का हिस्सा भी ध्वस्त हो गया। सेंधवा के तलावड़ी मोहल्ले में छोटू नाथ के मकान की टीन की चद्दरें भी भरभरा कर गिर गई। हालांकि इसके पहले ही घर के लोग बाहर निकल आए थे। सेंधवा में एक पुलिया को पार करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक को बचा लिया गया।
अंजड़ थाना क्षेत्र के उचावद ग्राम के समीप आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को एक पेड़ के नीचे खड़े मजदूर 30 वर्षीय महेश और 35 वर्षीय पवन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में एक व्यक्ति राजू घायल हुआ है जिसके खेत के कुएं विद्युत मोटर निकाल कर वे घर जाने के लिए निकले थे की बारिश शुरू हो गई थी।





