प्रविष्ठी आमंत्रित:कलामित्र पुरस्कार कला प्रदर्शनी – 2025, कलाकार 25 अगस्त पूर्व भागीदारी आश्वस्त करें।

443

 प्रविष्ठी आमंत्रित: कलामित्र पुरस्कार कला प्रदर्शनी – 2025,कलाकार 25 अगस्त पूर्व भागीदारी आश्वस्त करे

ग्वालियर से सुभाष अरोरा 

ग्वालियर: 17अगस्त सदाशय मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सितम्बर माह में हिन्दीसेवी वनमित्र स्व.श्री काशीनाथ जोशी स्मृति चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन सितम्बर माह में किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक श्री धृतिवर्धन गुप्त ने बताया कि प्रदर्शनी कलाकारों की आयु के आधार पर दो वर्गों में आयोजित होगी।
जूनियर वर्ग में 16 से 21 वर्ष तक के कलाकार और कला विद्यार्थी भाग ले सकेंगे । सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से अधिक आयु वाले देश के सभी कलाकार भाग ले सकते हैं । 2024 में पांच प्रदेशों के कलाकारों ने प्रदर्शनी में भाग लिया था ।
इस बार भी दो जूनियर कलाकारों को तीन – तीन हजार रुपये नकद राशि का कलामित्र पुरस्कार और सीनियर वर्ग के दो कलाकारों को पांच – पांच हजार रुपये नकद राशि का कलामित्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही प्रदर्शनी के लिए चयनित सभी कलाकारों को भागीदारी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
प्रदर्शनी हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2025 निश्चित की गई है ।
प्रदर्शनी तथा पुरस्कार वितरण समारोह ग्वालियर नगर की प्रतिष्ठित कला दीर्घा में 21-22-23 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जायेगा । भागीदारी के इच्छुक कलाकार अभिलंब संपर्क करें।

सम्पर्क सूत्र:- धृतिवर्धन गुप्त, संस्थापक-संयोजक, सदाशय मंच, मोबाइल नंबर 93000 80023/

exhibition: कलाविद् वास्तुकार आदित्य प्रकाश की स्मृति में यादगार आयोजन एवं प्रदर्शनी