
Eye Donation: श्रीमती राजकुमारी पवार के हुए नेत्रदान, 2 दृष्टिहीनों के जीवन में आएगा उजियारा!
Ratlam : शहर की अलकापुरी कॉलोनी निवासी स्वर्गीय नाहरसिंह पवार की धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी पवार के निधन के उपरांत उनके परिजनों ने समाजसेवा और मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनके नेत्रदान करने की सहमति दी।इस नेत्रदान से 2 दृष्टिहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त होने की संभावना है। जिससे उनके जीवन में नया उजियारा आएगा। इस पुनीत कार्य हेतु समाजसेवी विनोद माहेश्वरी ने दिवंगत के सुपुत्र दीपक सिंह पवार एवं परिजनों को प्रेरित किया। जिस पर उन्होंने सहर्ष सहमति प्रदान की।
नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलते ही तत्काल बड़नगर निवासी गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर उनकी टीम के मनीष तलाच एवं मोहनलाल राठौड़ ने तत्परता से रतलाम पहुंचकर नेत्र संरक्षण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
इस अवसर पर नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुशील (मीनू) माथुर, शीतल भंसाली, शलभ अग्रवाल, शिवम माथुर, यश माथुर, दिलीप सिंह, चंदरसिंह सहित नेत्रम संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर उनकी उदारता एवं सहृदयता का सम्मान किया गया। नेत्रम संस्था सभी नागरिकों से अपील करती हैं कि वे भी नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोग करें और समाज को अंधकार से प्रकाश की और ले जाने में सहभागी बनें!





