
Weather Update: एक साथ कई सिस्टम चलने से बारिश का चक्र प्रभावित,महाराष्ट्र में भारी से भारी बारिश का दौर, MP में आंशिक बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
एक साथ कई सिस्टम चलने से बारिश का चक्र प्रभावित हो रहा है। रोज नए आयाम बन रहे हैं। उत्तर -पूर्व और पूर्वी दिशा से बादलों का बहाव महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण राज्यों तक चल रहा है। पूरे महाराष्ट्र में आज भारी से भारी बारिश का दौर चलेगा। साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रा में भी भारी बारिश होगी।
पाकिस्तान के कई इलाकों को बारिश से तहस नहस कर इन बादलों की मार भारत में जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड को भी बेहाल कर रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। राजस्थान में गर्मी तेज है। यहां दो दिन बाद तेज बारिश की संभावना बनेगी।
मध्य प्रदेश को अपेक्षित बादल नहीं मिल रहे हैं। फिर भी उत्तर पूर्व के बादलों से कहीं कहीं बारिश हो रही है जबकि महाराष्ट्र के बादलों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में आज इंदौर, देवास, खंडवा, होशंगाबाद, धार, बड़वानी, अलीराजपुर आदि स्थानों में तेज बारिश होगी।
उत्तर – पूर्व के बादलों से असम, अरुणाचल, मेघालय, बंगाल, झारखंड, बिहार में बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव है, अंडमान निकोबार में भी बारिश होगी।





