
Weather Update: आ रहा है खतरनाक लासंग चक्रवात, भारत में राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, झारखंड, उड़ीसा में करेगा भारी बारिश!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
Weather Update: आ रहा है खतरनाक लासंग चक्रवात, भारत में राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, झारखंड, उड़ीसा में करेगा भारी बारिश!
*बलशाली चकवात का खतरा*
भारत की पूर्वी दिशा में फिलिपींस के समुद्र इलाके में बना लासंग चक्रवात अभी म्यांमार की तरफ 55 km प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है जो आज रात को 85, रविवार की सुबह 110 और रात को 140 km की रफ्तार में बदल जाएगा। इसका तेज प्रभाव मंगलवार को म्यांमार के नेपाईत्वा में आकर थमेगा, लेकिन इसके प्रभाव से भारत में बंगाल की खाड़ी में बादलों का प्रवाह बढ़ेगा। जिससे उड़ीसा से लेकर दक्षिण भारत में भारी वर्षा आगामी सप्ताह तक हो सकती है।
Weather Update: एक बार फिर उत्तर भारत से लेकर भूटान, नेपाल से गोलाकार बादलों की श्रृंखला शुरू हुई है जो असम, अरुणाचल से बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, दिल्ली होते हुए उत्तराखंड तक जा रही है। इन राज्यों में रुक रुक कर भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तर पश्चिम से बादलों की एक चाल कश्मीर से हिमाचल की ओर बह रही है, यहां भी तेज बारिश की संभावना है।

Weather Update: बंगाल की खाड़ी का दबाव उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मप्र होते हुए राजस्थान को जकड़ रहा है। इन राज्यों में भी बारिश हो रही है। राजस्थान के कोटा, जोधपुर, जयपुर में भारी बारिश के आसार हैं।सामान्य असर महाराष्ट्र और तेलंगाना तक है। जबकि दक्षिण में तमिलनाडु, केरल, आंध्रा और कर्नाटक में पूर्वी दिशा से बादल आकर भिगो रहे हैं।
मध्य प्रदेश में बारिश रुक रुक कर होती रहेगी। यहां उत्तर – पूर्व दिशा से बादलों की राह खुली हुई है। बीच बीच में सूर्य दर्शन भी हो सकते हैं।





