
Weather Update: MP में आज गणेश चतुर्थी से अगले 4 दिन बादल मेहरबान, इंदौर, भोपाल ,जबलपुर सहित निमाड़ में भारी वर्षा के आसार
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
श्री गणेश चतुर्थी से अगले 4 दिन मध्य प्रदेश में बादल मेहरबान होंगे। आज प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग – जबलपुर, सिवनी, बैतूल, होशंगाबाद, सीहोर, छनेरा, खंडवा, खरगौन, भीखनगांव में आज सुबह से भारी बारिश की संभावना रहेगी, वहीं दोपहर में इंदौर, धार, सतवास, भोपाल, देवास, उज्जैन में भी बादल छाएंगे, जहां अच्छी बारिश की संभावना रहेगी। दोपहर बाद ही पूर्वी हिस्से में भी बादल प्रवेश करेंगे।
महाराष्ट्र के नागपुर, वर्धा, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, औरंगाबाद आदि में दिन में बारिश होगी जबकि दोपहर बाद धुले, नासिक, अहमद नगर आदि सहित मुंबई के रास्ते भी बारिश की संभावना रहेगी।
भारत की पूर्वी दिशा में म्यांमार तक आकर चक्रवात काजीकी ने दम तोड़ दिया है, वहीं बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और उड़ीसा से लगकर फिर एक नए चक्रवात के बनने के संकेत है जो अभी 45 km की रफ्तार में हैं। हालांकि इसकी दिशा और भावी स्थिति के बारे अगले 24 घंटों में पता चलेगा कि ये रहेगा या मिट जाएगा। बहरहाल दोनों चक्रवात से बादलों का बहाव भारत के दक्षिण पूर्व राज्यों में बनता दिखाई दे रहा है। आज तेलंगाना, आंध्रा, कर्नाटक में भी तेज बारिश हो सकती है।
उत्तर पूर्वी बादलों का घेरा आज भी असम, अरुणाचल, सिक्किम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड के रास्ते आगे बढ़ेगा। यहां से मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान की ओर प्रबल रूट है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की संभावना है। दोपहर बाद हरियाणा, दिल्ली, पंजाब हिमाचल में भी बारिश की संभावना है।





