IPS महिपाल यादव का निधन: 1997 बैच के वरिष्ठ IPS, केरल में एक्साइज कमिश्नर पद पर तैनात

726

IPS महिपाल यादव का निधन: 1997 बैच के वरिष्ठ IPS, केरल में एक्साइज कमिश्नर पद पर तैनात थे

 

Kerala 1997 बैच के IPS अधिकारी महिपाल यादव का निधन हो गया है। वे केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) और आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनका 30 अगस्त 2025 को रिटायर होना था, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले उनका आकस्मिक निधन हो गया, जो पुलिस सेवा और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

हाल ही उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने की पुष्टि हुई थी, जिसकी वजह से वे जयपुर में इलाज करा रहे थे। राज्य पुलिस मुख्यालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे कुछ ही घंटे पहले उनके निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

महिपाल यादव का नाम ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के लिए जाना जाता था। उन्होंने पुलिस सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जैसे तिरुवनंतपुरम रीजन के आईजी, केरीचि सिटी पुलिस कमिश्नर, केरल स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर आदि। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले जैसी उच्चस्तरीय जांच में सक्रिय भूमिका निभाई और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव की संपत्ति की जांच में भी नाम आया।

महिपाल यादव पूर्व सांसद रामसिंह यादव के दामाद थे। उनके करियर की चमक राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी झलकती है, जो 2013 और 2024 में उन्हें मिला था।

उनका निधन अपने गृह प्रदेश में इलाज के दौरान हुआ। उनके इस अचानक चले जाने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। कई आईएएस, आईपीएस समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी बहुमूल्य सेवाओं को याद करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यादव के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि उनका कार्यकाल हमेशा ईमानदारी और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक रहा। उन्होंने महिपाल यादव को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा माना।

बीएसएफ के डीजी और सभी रैंक ने भी उनकी मृत्यु पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। यादव ने बीएसएफ में आईजी के रूप में भी सेवा दी थी और प्रहरी परिवार ने इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने का भरोसा दिया।

महिपाल यादव का जाना न केवल एक अनुभवी अधिकारी का खोना है, बल्कि पुलिस सेवा के लिए भी एक बड़ी हानि है क्योंकि वे अपने कार्यक्षेत्र में अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के आदर्श थे।