
Weather Update: UP, राजस्थान, MP में भारी बारिश, चक्रवात से बंगाल और उड़ीसा में आज रात से तूफानी बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
आज मानसून के तूफानी बादलों से तेज बारिश का असर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, गौरीगंज, बहरीच, उरई आदि में रहेगा। राजस्थान के जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर आदि में भी भारी और तेज बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में बादलों का जमावड़ा है। भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, विदिशा, भोपाल में भारी बारिश होगी। उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम आदि में भी सामान्य बारिश होगी। इंदौर में गहरे बादल होंगे जो रिमझिम से सामान्य वर्षा करेंगे। शाम को दक्षिण पश्चिम भाग में भी वर्षा होगी।
बादलों का एक सिस्टम भारत के उत्तर और मध्य भाग से पश्चिम की ओर चल रहा है। इससे यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड में बारिश का माहौल है। गुजरात में आंशिक असर है।
इधर पूर्वी दिशा में चक्रवात का बिखराव बंगाल की खाड़ी तक हो गया है। इससे बादलों का बहाव उड़ीसा और बंगाल की ओर है। यहां आज से तेज हवाएं चलेंगी और रात से तेज बारिश होने लगेगी। झारखंड, छत्तीसगढ़ भी प्रभावित होंगे।
दक्षिण के तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पूर्वी इलाकों में और तमिलनाडु के पूर्वी, मध्य हिस्से में बारिश होगी। केरल में हल्की वर्षा है।





