Dog Bite Cases Increasing: इंदौर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक और दहशत जारी, एक ही सरकारी अस्पताल में 3 हजार से ज्यादा पीड़ितों को ऐंटी रैबीज वैक्सीन लगाई

406

Dog Bite Cases Increasing: इंदौर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक और दहशत जारी, एक ही सरकारी अस्पताल में 3 हजार से ज्यादा पीड़ितों को ऐंटी रैबीज वैक्सीन लगाई

प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट

इंदौर।
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक और दहशत बदस्तूर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले अगस्त माह में कल तक इंदौर के सिर्फ एक ही हुकुमचंद पॉलिक्लिनिक लाल अस्पताल में डॉग बाइट से घायल 3 हजार से ज्यादा पीड़ितों को एंटी रैबिज वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा बिल्ली, बन्दर ,चूहे सहित अन्य जीव जंतु और जानवर के गुस्से के शिकार 413 घायलों को भी एंटी रैबिज या टिटनेस इंजेक्शन लगाना पड़े है।

देश की नम्बर वन क्लीन सिटी इंदौर कई सालों से आवारा कुत्तों के गिरफ्त में है। इनकी वजह से डॉग बाइट से जख्मी पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है । शहर में आवारा कुत्तों के काटने से घायलों की संख्या कितनी ज्यादा होगी इस का अंदाजा शहर के सिर्फ एक ही लाल अस्प्ताल के रिकार्ड से लगाया जा सकता है।
डॉक्टर आशुतोष शर्मा के अनुसार पिछले अगस्त माह में उनके अस्पताल में डॉग बाइट से पीड़ित 3 हजार 169 को एंटी रैबिज वैक्सीन लगाई गई ।

बिल्ली बन्दर चूहे भी कुछ कम नही 

पिछले 31 दिनों में जहा आवारा कुत्तों ने 3169 राहगीरों पर हमले किये तो वही कई रहवासी बिल्ली , बन्दर चूहे , सुअर घोड़े गधे बेल के गुस्से का भी शिकार बने । डॉक्टर शर्मा के अनुसार अगस्त में 224 लोग बिल्ली के, 61 लोग बन्दर के, 112 लोग चूहे के और 16 लोग अन्य जीव- जंतु, कीड़ों और जानवरो के काटने से घायल पीड़ितो को भी एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाना पड़े है।