MP News: सरकारी हॉस्पिटल्स के डाक्टर्स और पुलिस को दुर्घटना में घायल,आत्महत्या , मर्डर से सम्बन्धित मामलों की पोस्टमार्टम – MLC रिपोर्ट अब ‘ऑन – लाइन’ ही देना होगी

293

MP News: सरकारी हॉस्पिटल्स के डाक्टर्स और पुलिस को दुर्घटना में घायल,आत्महत्या , मर्डर से सम्बन्धित मामलों की पोस्टमार्टम – MLC रिपोर्ट अब ‘ऑन – लाइन’ ही देना होगी

इंदौर । राज्य शासन ने सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत सभी डाक्टर्स को आखरी बार चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें एमएलसी और पोस्टमार्टम से सम्बंधित रिपोर्ट अब हर हाल में सरकार के ऑन लाइन पोर्टल पर ही देना होगी वरना आदेश नही मानने वालों के खिलाफ शासन और स्थानीय प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर हेमंत गुप्ता ने बताया कि सभी सरकारी डाक्टर्स और पुलिस विभाग को लगभग 3 सालो से दिशा -निर्देश दिये गए है कि वह एमएलसी ( मेडिको लीगल केस) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सम्बन्धित सारी जानकारियां कागजों की फाइल की बजाय सरकार के ऑन लाइन पोर्टल पर दे , मगर ज्यादातर सरकारी हॉस्पिटल द्वारा अभी भी शासन के इस निर्देश का पालन नही किया जा रहा है। इस कारण शासन और स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अब सख्ती बरतने जा रहा है ।

मेड लिपर एप्पलीकेशन पर ऑन लॉइन रिपोर्ट देना होगी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर हेमंत गुप्ता ने बताया कि पिछले 3 सालों में शासन ,प्रशासन द्वारा डाक्टर्स और पुलिस कर्मियों को बताया जा चुका है कि वह मरीज से सम्बंधित चोट ,बीमारी, दुर्घटना,हमला ,या सन्दिग्ध आत्महत्या या अन्य मामले जो हॉस्पिटल और कानून से जुड़े हो, की ऑन लाइन जानकारी सरकार द्वारा बनाये गए मेड लिपर मतलब मेडिको लीगल एंड पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑन लाइन सिस्टम पर दे। मगर 3 सालो में अभी तक लगभग 50 प्रतिशत डाक्टर्स और पुलिस ही ऑन लाइन जानकारी दे रहे है।

कागज और खराब राइटिंग की समस्या से निजात मिलेगी

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि यह ऑन लाइन मेडलिपर एप्पलीकेशन पोर्टल को इंटर अप्रेवल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के अंतर्गत तैयार किया गया है । इसका उद्देश्य यह है कि ,कोर्ट कचहरी में एमएलसी या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सम्बंधित जो भी प्रकरण जाते है उसमें अक्सर कागजों पर लिखी गयी डाक्टर्स और पुलिस की राइटिंग को पढ़ना बड़ा मुश्किल होता है। इसलिए अब हाथों से लिखी रिपोर्ट की बजाय ऑन लाइन रिपोर्ट ही मंजूर की जायगी।

पुलिस , मेडिकल और न्यायालीन कार्रवाई में पारदर्शिता बढ़ेगी

मेडिकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ऑन लाइन करने का उद्देश्य न सिर्फ पुलिस , मेडिकल और न्यायालीन कार्रवाई में पारदर्शिता बढ़ाना है बल्कि हॉस्पिटल ,कोर्ट , अभियोजन विभाग जेल , फोरेंसिक सहित सम्बन्धित अन्य सभी विभागो को एक -दूसरे से ऑन लाइन जोड़ना है।

इस संबंध में डॉक्टर माधव हसानी
CMHO जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर
MLC और पोस्टमार्टम की ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी देने के लिए सभी सरकारी डाक्टर्स को ट्रेंनिग दी जा रही है । जुलाई से अभी तक 85 प्रतिशत से ज्यादा डाक्टर्स को ट्रेंनिग दी जा चुकी है। बाकी की ट्रेनिग इस सप्ताह में पूरी हो जायेगी ।