Weather Update: चक्रवात के बिखरे हिस्से से बिहार, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड छत्तीसगढ़ और MP में आज तेज हवाओं संग भारी से भारी बारिश

899

Weather Update: चक्रवात के बिखरे हिस्से से बिहार, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड छत्तीसगढ़ और MP में आज तेज हवाओं संग भारी से भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

जैसी कि संभावना थी म्यांमार ने आकर खत्म हुए चक्रवात नोंगफा के बिखरे बादल भारत के उत्तर पूर्वी की ओर बढ़ेंगे, उसी अनुसार आज उड़ीसा में घनघोर बारिश होगी, वहीं बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश में भी भारी वर्षा होगी। बादल इन राज्यों में चक्रवाती हवाओं के साथ प्रभाव डालेंगे।

चक्रवाती हवाओं से बारिश का असर तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक होगा। जबकि यूपी से बादल दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक जाएंगे। बादलों का घेरा भारत के ऊपर उत्तर पूर्व से होकर फिर लौटेंगे।

मध्य प्रदेश में चक्रवात के प्रभाव से पूर्वी दिशा से तेज हवाओं संग बारिश होगी। दोपहर में मध्य, दक्षिण और शाम तक पश्चिमी हिस्सा प्रभावित होगा। प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश का असर नजर आएगा और भारी वर्षा की स्थिति भी कई जगह बनेगी।