Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया, लगभग 165 यात्री बाल बाल बचे !

618
Emergency Landing

Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया,लगभग 165 यात्री बाल बाल बचे !

इंडिगो की नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट संख्या 6E812 उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट को तकनीकी जांच के बाद आज के लिए रद्द कर दिया गया है।

नागपुर: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E812 के उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया, जिससे विमान को तुरंत वापस नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में करीब  160 से 165  यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

नागपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान को यू टर्न लेना पड़ा। इसके बाद एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। पक्षी के टकराने से विमान के आगे के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने जिस पर तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। इंडिगो ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि निरीक्षण और रखरखाव के लिए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।
इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक ट्रैवल विकल्प उपलब्ध कराए हैं।

 

इस घटना ने नागपुर में एयरपोर्ट के आसपास खुले मटन मार्केट्स और कचरा स्थल के कारण पक्षियों के बढ़ते खतरे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और विशेषज्ञ इस जोखिम को सीधे उड़ान मार्ग की सुरक्षा से जोड़ रहे हैं। अधिकारियों और नगर निगम से मांग उठी है कि सुरक्षा की दृष्टि से इन स्थानों को अन्यत्र जगह स्थानांतरित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।