Suicide Attempt: जिन्दगी से निराश एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया एक युवक ने ,अब वीडियो हो रहा वायरल!

919

Suicide Attempt: जिन्दगी से निराश एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया एक युवक ने,अब वीडियो हो रहा वायरल!

निराशा शा का अभाव है जो उदासी, अरुचि और हताशा के रूप में व्यक्त होती है, जिससे व्यक्ति नकारात्मक विचार, अकेलापन और तनाव महसूस करता है. निराशा एक स्थिति है जो निम्न मनोदशा और काम के प्रति अरुचि को दर्शाती है। उदास व्यक्ति दुखी, उत्सुक हो सकता है, खाली, निराश, बेबस, बेकार, दोषी, चिड़चिड़ा या बेचैन होता है। इसमे व्यक्ति की जो गतिविधियों उसके लिए आनन्ददायक थी उसमे अपनी रूचि खो सकता है, भूख न लगना या ज़्यादा खाना, या ध्यान केंद्रित समस्याओं का अनुभव होना, विवरण याद करने या निर्णय लेना, और आत्महत्या का विचार या प्रयास करना हो सकता है।  असल जिंदगी में जब किसी का सामना इस तरह की स्थिति से होता है तो बुहत ही कम लोग आगे आकर मदद करते हैं। सोशल मीडियापर एक ऐसा ही सुसाइड से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तमाशा बनी भीड़ के बीच एक लड़का एंट्री करता है और पानी के पुल से कूद रही लड़की को बचाकर ले जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की पानी के पुल के ऊपर खड़ी है और कूदने वाली है।

आस-पास काफी भीड़ मौजूद है । लोग उसकी वीडियो तो बना रहे हैं लेकिन बचा कोई नहीं रहा है। लेकिन जैसे ही लड़की पानी में छलांग लगाने वाली होती है,तभी एक लड़का उसका हाथ पकड़ कर खींच लेता है और उसकी जान बचा लेता है। लड़के की हिम्मत को देख कुछ लोग आगे बढ़ते और लड़की की मदद करते हैं। अब यही घटना Social Media पर आग की तरह फैल रही है।

इसे Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो देख एक यूजर लिखता है, 100 मुर्दों के बीच वो वो अकेला शख्स था जिसने बचाने का प्रयत्न किया

सांवलिया सेठ मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम में महिलाओं के डांस करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. ,वीडियो हो रहा वायरल!