
झाबुआ के करवड गांव में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की नदी में डूबने से मौत
झाबुआ: शनिवार शाम झाबुआ जिले के करवड गांव में गणेश विसर्जन के दौरान 28 वर्षीय युवक विशाल शर्मा की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शाम लगभग 7 बजे नागणेचा मंदिर के पास धोबी घाट पर हुई, जहां विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे।
विशाल, जो अपने पिता अशोक शर्मा का इकलौता बेटा और दो बहनों का भाई होकर परिवार का सहारा था। जब वह गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी में उतरा, तभी तेज बहाव और नदी के अंदर मौजूद गहरे कुएं के कारण वह डूब गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें डूबते देखा और मदद के लिए आवाज़ लगाई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उनका शव नदी से निकाला।
पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा विसर्जन के लिए बनाई गई सुरक्षित व्यवस्था के बावजूद विशाल अनहोनी का शिकार हो गया। वह अपने पिता के साथ बस स्टैंड पर एक रेस्टोरेंट में काम करता था और अविवाहित था। विशाल की मौत से पूरा गांव सदमे में है। परिवार सहित ग्राम में भी इस हदसे की वजह से उत्सव की खुशियां मातम में बदल गई है।





