An Example of Humanity: डॉक्टरों और समाजसेवियों ने सड़क हादसे के पीड़ित को दी नई जिंदगी

297

An Example of Humanity: डॉक्टरों और समाजसेवियों ने सड़क हादसे के पीड़ित को दी नई जिंदगी

 

छतरपुर। मानवता की एक अनोखी मिसाल जिला अस्पताल छतरपुर में देखने को मिली, जहाँ डॉक्टरों और समाजसेवियों ने मिलकर एक गरीब परिवार के सहारे को जीवनदान दिया।

छतरपुर के गोरगांय निवासी 20 वर्षीय रमाशंकर पटेरिया दो माह पूर्व बीती रात लगभग 12 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण न तो इलाज संभव था और न ही घर पर राशन पानी की व्यवस्था। रमाशंकर ही मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

जैसे ही घटना की जानकारी समाजसेवी पवन मिश्रा और शंकर लाल सोनी को लगी, उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया। डॉ. रवि सोनी (अस्थि रोग विशेषज्ञ) ने कूल्हे फ्रैक्चर का निशुल्क इलाज किया, वहीं डॉ. मनोज चौधरी (न्यूरो विभाग) ने सिर की चोट का उपचार किया। इस पूरे उपचार में सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने विशेष पहल करते हुए अस्पताल प्रबंधन से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

समाजसेवियों ने न केवल इलाज में सहयोग किया बल्कि रमाशंकर के परिवार को राशन और आर्थिक सहायता भी प्रदान की। आज रमाशंकर पूर्णत: स्वस्थ हैं और समाजसेवियों व डॉक्टरों की मौजूदगी में उन्हें आगे के इलाज के लिए सहायता राशि दी गई। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया गया। इस पहल ने साबित कर दिया कि जब समाज और चिकित्सा जगत एकजुट होकर आगे आते हैं तो कोई भी असहाय अकेला नहीं रह सकता।