Treasure Found in Excavation : पुराने मकान की खुदाई में खजाना निकला

नए और पुराने मकान मालिक में विवाद भी हुआ

5667

Treasure Found in Excavation : पुराने मकान की खुदाई में खजाना निकला

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Dhar : जिले के सुसारी गांव में एक मकान की खुदाई में लाखों का खजाना (Millions of Treasures in Excavation) मिलने की जानकारी मिली। इस खजाने में सोने, चांदी के जेवर होना बताए गए हैं।

बताया गया कि सुसारी में एक पुराने मकान की जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। ये मकान जिसे बेचा गया था, वो वहां नींव खुदवा रहा था। लेकिन, तभी JCB से खजाने का पता चला।

भारी मात्रा में निकले सोने चांदी के लाखों का खजाना मिलने की जानकारी मिलने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। खजाना देखकर पुराने मकान मालिक भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने यह मकान बेचा था।

पुराने और नए मकान मालिक के बीच विवाद (Dispute Between Old & New Landlord) की स्थिति पैदा हो गई। बाद में दोनों के बीच समझौता होने की भी खबर है।

वहां जमा भीड़ को पुराने और नए मकान मालिक ने वीडियो भी नहीं बनाने दिया। इसी बीच पुलिस और पुरातत्व विभाग को भी खजाना मिलने की सूचना मिल गई।

Also Read: MP News: वित्त विभाग के ESS माड्यूल में कर्मचारियों ने जानकारी नही भरी तो अटकेगा वेतन 

बताया गया कि मकान मालिक का कहना है कि हमारी जमीन में मिले खजाने पर हमारा हक है, न कि सरकार का। खजाना मिलने की चर्चाएं कुक्षी तक फैल गई।