
लापता रिटायर्ड ASI की लाश नाले में मिली
भोपाल:छोला मंदिर इलाके में कल देर रात घर से लापता हुए रिटायर्ड एएसआई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कल शाम करीब साढ़े पांच बजे भानपुरा ओवर ब्रिज के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव बरामद किया, पास ही में एक बाइक पड़ी थी जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। जब पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर पड़ताल की तो मृतक की पहचान लाम्बाखेड़ा ईटखेड़ी निवासी अमर जीत सिंह पुत्र सरदार माल सिंह(65) के रूप में हुई है। मृतक एसएएफ 7वीं बटालियन से एएसआई के पद से रिटायर्ड हैं।
वह मंगलवार को जहांगीराबाद जाने के लिए अपनी बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचे, परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद थाना ईटखेड़ी में उनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।





