
CP Radhakrishnan बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलवाई शपथ
New Delhi: शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में भारत के 15वें Vice President पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में आयोजित यह समारोह देश के संवैधानिक इतिहास में एक अहम पड़ाव साबित हुआ।
तीन दिन पहले यानी मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को कड़ी टक्कर देते हुए 452 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जिसमें राधाकृष्णन को लगभग 59 प्रतिशत मत मिले। विपक्षी प्रत्याशी को 300 वोट प्राप्त हुए। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद कराया गया था।

सीपी राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। अब उपराष्ट्रपति बनने के कारण महाराष्ट्र गवर्नर का पद खाली हो गया है। इस बीच गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है ताकि महाराष्ट्र का शासन सुचारू चलता रहे।
*पीएम मोदी ने जताया भरोसा और बधाई*
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर चुने जाने पर बधाई दी और भरोसा जताया कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों को मजबूती देंगे और संसद में सार्थक संवाद करेंगे।
यह शपथ ग्रहण समारोह देश के लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था को मजबूती देने वाला एक महत्वपूर्ण क्षण है।





