
Bhopal News: एम्स में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4 लाख हड़पे, 2 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल: एम्स में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो महिलाओं ने करीब आधा दर्जन लोगों को चार लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बागसेवनिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र रमेश रघुवंशी (37) एम्स में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है। जबकि आरोपी रूबीना बी भी सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करती है, और दूसरी आरोपी रिहाना बी एम्स में हाउसकीपिंग का करती है। दोनों महिलाओं ने देवेंद्र कुमार की बहन समेत करीब आधा दर्जन लोगों को एम्स में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब चार लाख रुपए लिए थे। यह पूरी रकम आरोपियों ने अपने बैंक खातों के माध्यम से ली थी। मार्च महीने में रकम लेने के बाद दोनों महिलाओं ने पीड़ितो को सिक्युरिटी गार्ड की वर्दी भी दे दी थी, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी। इससे परेशान होकर देवेंद्र समेत सभी पीड़ितों ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच में पुलिस ने जब सिक्युरिटी एजेंसी से बातचीत को पता चला कि उनकी महिलाओं से ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। ये खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।





