मंडी बोर्ड की महिला अफसर की गाड़ी से पर्स चोरी,मंगलसूत्र, सोने की बालियां और महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए चोरी

685

मंडी बोर्ड की महिला अफसर की गाड़ी से पर्स चोरी,मंगलसूत्र, सोने की बालियां और महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए चोरी

 

भोपाल: छोला मंदिर थाना क्षेत्र में मंडी बोर्ड की संयुक्त संचालक की कार से अज्ञात व्यक्ति पर्स चुराकर ले गया। पर्स में सोने के जेवरात और दस्तावेज रखे हुए थे। वारदात के वक्त अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पहले तो संयुक्त संचालक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की अपने स्तर पर तलाश करती रहीं, लेकिन जब आरोपी को कोई पता नहीं चला तो कल थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर निवासी सविता झानिया पति अंतिम कुमार(43) मंडी बोर्ड में संयुक्त संचालक हैं। गत 4 सितंबर को वह विदिशा मंडी का निरीक्षण करने गई थी। जहां से लौटते वक्त शाम करीब सात बजे वह अयोध्या बायपास स्थित सीएनजी पंप पर रूकीं थी। इस दौरान वह मोबाइल पर बात करने के लिए कार से उतर गई और उनका ड्राइवर पेशाब करने चला गया। इस दौरान कार का गेट खुला था, इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने कार की सीट पर रखा पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, सोने की बालियां और आईडी समेत जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।