
MP Police Constable Recruitment Exam-2025: 7500 पदों के लिए आवेदन शुरू
BHOPAL:मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 7500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा का बड़ा आयोजन किया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 14 सितंबर 2025 को “आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2025” का ऑफिशियल विज्ञापन जारी कर रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में पुलिस प्रशासन के लिए कुल 7500 आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार अपनी पात्रता जांचकर 15 सितंबर से 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से राज्य के 11 संभावित शहरों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन – में किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवार आसानी से परीक्षा दे सकें।

परीक्षा की नियमावली 13 सितंबर 2025 को कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जारी की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमावली डाउनलोड कर उसमें दिए निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करें।
इस परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग को नए, दक्ष और युवा अधिकारियों की नियुक्ति होगी, जिससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी।





