
Factory fire गुजरात: फैक्ट्री में भीषण आग, अफरा-तफरी मची
Bharuch: गुजरात के भरूच जिले में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसकी घनी काले धुएं की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं।
भरूच के GIDC क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग ने फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित कर दिया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। दमकल विभाग ने आग पर जल्द नियंत्रण पाने के लिए काम शुरू कर दिया है। आग लगने के कारणों की जांच भी जारी है।
स्थानीय लोगों में भारी डर और घबराहट है क्योंकि आग इतनी तेज़ थी कि आसपास का माहौल धुंधला हो गया। दमकल विभाग के अधिकारी अपने संसाधनों का पूरा उपयोग कर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल स्थिति को संभालने का प्रयास जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस भयंकर आग पर काबू पा लिया जाएगा।





