
Weather Update: MP में आज से बारिश, अगले 10 दिनों में होगी 2 बार भारी बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में आज से बारिश का दौर शुरू होगा जो अगले 10 दिन में बीच बीच में कई स्थानों पर भारी बारिश भी कर सकता है। यह परिस्थितियां उत्तर- पूर्व दिशा से आ रहे बादलों के कारण होगी, जो 28 सितंबर तक मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश करेंगे।
इधर, उत्तर – पूर्व में पश्चिम से आ रहे बादल कश्मीर के रास्ते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज फिर भारी बारिश कर सकते हैं। यह बादल नीचे उतरते हुए नेपाल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। जबकि उत्तर – पूर्व के बादल बिहार, असम, मेघालय, से नीचे उतरते हुए बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों में बारिश का प्रभाव रहेगा।
वहीं पूर्वी क्षेत्र के बादल बंगाल की खाड़ी से होते हुए तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में बारिश करेंगे और दक्षिण पूर्व के बादल आज तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश कर सकते हैं।





