
CM Dr Yadav in Action: इंदौर ट्रक हादसा- ACP सहित 4 अधिकारी सस्पेंड,पुलिस उपायुक्त को हटाया
घायलों और पीड़ित परिवारों से मिले CM, मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को एक- एक लाख रुपए की सहायता की घोषणा
इंदौर: CM Dr Yadav in Action: इंदौर मैं कल रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया है। सख्त एक्शन लेते हुए सीएम ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ ही पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी को हटाने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आज इंदौर पहुंचे और दुर्घटना में घायलों और पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को एक- एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे रात भर परेशान भी रहे।
अपनी इंदौर यात्रा के दौरान उन्होंने इंदौर में मीडिया से चर्चा भी की।
LIVE: इंदौर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधन https://t.co/bLfLPbxdR8
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2025
मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु-
* मृतकों के परिजन को चार लाख रूपये की सहायता
* घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
* घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी
* पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविन्द तिवारी को हटाया गया
* निलंबित- श्री सुरेश सिंह ACP, श्री प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), श्री दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी
* ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित
* Constable पंकज यादव और अनिल कोठारी आटो रिक्शा चालक को अच्छा काम करने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा।





