Dehradun Cloud Burst News: दून की नदियों में मौत का तांडव ,नदी पार करते हुए 12 लोग ट्रैक्टर ट्राली समेत बहे, 8 के शव बरामद

536
Dehradun Cloud Burst News

Dehradun Cloud Burst News: दून की नदियों में मौत का तांडव ,नदी पार करते हुए 12 लोग ट्रैक्टर ट्राली समेत बहे, 8 के शव बरामद

Dehradun Cloud Burst Newsउत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नदी के तेज बहाव में 12 लोग जिंदा बह गए। जानकारी के मुताबिक, देहरादून की तहसील विकासनगर में टौंस नदी को 14 व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर पार रहे थे। नदी के तेज बहाव के कारण 14 व्यक्तियों में से 12 लोग बह गए। जबकि दो लोग जिंदा बच गए लेकिन वे घायल हैं। 

natha ma bha majathara a998eae91b7001c194417a24b3dafce4

दून घाटी की नदियों में पानी मौत बनकर बह रहा था। सबसे भयावह दृश्य आसन नदी पर देखने को मिला जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूर अचानक आए पानी के सैलाब में बह गए। इस दौरान नदी किनारे खड़े उनके परिजन चिल्लाते रह गए। इनमें से 2 लोगों को पुलिस टीमों ने बचा लिया जबकि 8 के शव अलग-अलग जगहों से बरामद हो गए। चार अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मुरादाबाद के आसपास के इन मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।


उस वक्त मजदूरों को लगा कि थोड़ी देर में पानी खुद ब खुद कम हो जाएगा लेकिन अचानक पानी का सैलाब इतनी तेजी से आया कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते ट्रैक्टर पलट गया और सभी मजदूर उस पर चढ़कर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे। करीब तीन से चार मिनट तक सभी जान बचाने की जद्दोजेहद करते रहे।इस दौरान नदी के किनारे पर खड़े परिजन अपने लोगों को फंसा देखकर चिल्ला रहे थे लेकिन अगले ही पल ट्रैक्टर-ट्राली दोबारा पलट गई और सभी लोग पानी की तेज धार में बह गए। इस दर्दनाक मंजर को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

हालांकि दो मजदूरों की किस्मत अच्छी थी उन्होंने समय रहते झाड़ियों और बड़े पत्थरों को पकड़ लिया था जिसके बाद पुलिस ने इन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि 8 मजदूरों के क्षत-विक्षत शव कई किलोमीटर दूर से पुलिस ने बरामद किए। वहीं चार अन्य लापता मजदूरों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है

Uttarakhand Rain: उफनती नदी में बीचोबीच बिजली का खंभा पकड़ घंटों लटका रहा शख्‍स,देखिये वीडियो!