खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में नहीं पहुंचने पर दी सफाई, पहले ही मांग ली थी माफी, दिग्विजय और अरूण यादव आज पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक में नहीं हुए शामिल, शराबबंदी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मांग पर दिग्विजय सिंह का बयान उमा भारती पहले ही कर रही है मांग, सीएम शिवराजसिंह चौहान को प्रदेश में करना चाहिये शराबबंदी
खरगोन: पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक में नहीं पहुंचने पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहना था कि हमने पहले ही माफी मांग ली थी। खरगोन जिले के गोगांवा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महमूद सेठ के निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान पीसीसी की बैठक में अरूण यादव और दिग्विजय के नहीं पहुंचने पर दिग्विजय सिंह का कहना था कि हमने पहले ही माफी मांग ली थी।
गौरतलब है कि आज प्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ की अगुवाई में महत्वपूर्ण बैठक थी। इस बैठक में दिग्विजय सिंह और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव का शामिल नहीं होना, राजनैतिक क्षेत्रों में इसकी चर्चा जोरों पर है।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा भी शराब बंदी की मांग करने पर दिग्विजय सिंह का कहना था कि अच्छा है। उमा भारती जी भी शराब बंदी की मांग पहले ही कर रही है। अब सीएम शिवराजसिंह चौहान ने शराबबंदी करना चाहिये।
इस दौरान यूपी चुनाव के समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में क्या कांग्रेस के समर्थन को लेकर दिग्विजय सिंह का कहना था कि पहले नतीजे तो आने दीजिये। नतीजे के बाद ही पार्टी निर्णय लेगी। दिग्विजय सिंह के साथ अरूण यादव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, भगवानपुरा विधायक केदार डाबर और खरगोन के पूर्व विधायक परसराम डंडीर इस दौरान मौजूद थे|