IAS Transfers In MP: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले

2912
IAS Transfer

IAS Transfers In MP: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज आईएएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग पदस्थ किया गया है। सुरभि गुप्ता वर्तमान में आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा और आयुक्त रेशम विभाग का कार्य देख रही थी उनके दोनों कार्य अब विशेष गढ़पाले और अनुभा श्रीवास्तव को अतिरिक्त रूप से सौंपे गए हैं।

2008 बैच के ही विशेष गढ़पाले प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम और संचालक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ आयुक्त रेशम और श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव (2009 बैच) प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एक अन्य आदेश में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शेर सिंह मीना अपर कलेक्टर जिला जबलपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर आयुक्त नगर पालिक निगम जबलपुर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है|