
कला मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदर्शनी ग्वालियर की तानसेन कला दीर्घा कल से शुरू
महाराष्ट्र के महेश अन्नापूरे, राजस्थान की नीलू शर्मा तथा ग्वालियर के जयंत खुराना विजेता घोषित
ग्वालियर:ग्वालियर 5 हिंदी सेवी वन मित्र काशीनाथ जोशी की स्मृति में हर वर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कला मित्र पुरस्कार प्रदर्शनी का 19 सितंबर शुक्रवार को राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु
डॉक्टर स्मिता सहस्त्रबुद्धे के करकमलों द्वारा स्थानीय तानसेन कलावीथिका में अपराह्न 4:00 बजे किया जायेगा। गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय की स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर यशोधरा गौर इस मुबारक मौके की सदारत करेंगी। तीन दिवसीय प्रदर्शनी अगले दोनों दिन 11:00 से शाम 7:00 बजे तक नगर के कला प्रेमियों के सादर अवलोकनार्थ खुली रहेगी।वरिष्ठ कलाकार और सदाशय मंच के संयोजक श्री धृतिवर्धन गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से 28 कलाकारों की 51 कलाकृतियां इस पुरस्कार प्रदर्शनी में शामिल हैं।
चयन समिति के निर्णयकों ने सीनियर वर्ग में नांदेड़ महाराष्ट्र के श्री महेश अन्नापूरे तथा राजस्थान धौलपुर की नीलू शर्मा की कृतियों को तथा जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश ग्वालियर के जयंत खुराना को इस वर्ष के कला मित्र पुरस्कारों के लिए विजेता घोषित किया है। निर्णायक मंडल में जेजे स्कूल आफ फाइन आर्ट के डॉक्टर डगलस जॉन, लखनऊ उत्तर प्रदेश के कलाविद् डॉ अवधेश मिश्र तथा ग्वालियर के वरिष्ठ कलाकार श्री के पी श्रीवास्तव भी शामिल हैं।
श्री धृतिवर्धन गुप्त ने ग्वालियर के कला प्रेमियों से कार्यक्रम में खुलकर शिरकत करने की अपील की है।





