Fake Talcum Powder Factory : नकली टेल्कम पाउडर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

Branded Companies के नाम से बाजार में खपा रहे थे नकली माल

1147
Fake Talcum Powder Factory

Indore : क्राइम ब्रांच ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर स्थित एक कारखाने से लाखों का नकली टेल्कम पावडर जब्त (Fake Talcum Powder worth Lakhs Seized) किया। ये पाउडर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने कारखाना में पोंड्स, नीवा, वाइल्ड स्टोन, संतूर, डर्मीकूल और नाइसिल कंपनी का नकली पाउडर बनाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा (Caught Three Accused while Making Fake Powder) गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल (Deputy Commissioner of Police (Crime) Nimish Agarwal) के मुताबिक, कारखाना में लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा था। यहां आरोपी ब्रांडेड कंपनी के खाली छोटे-बड़े डिब्बे सांवेर रोड के कबाडियों से 10 से 15 रुपए में खरीदते थे। इन डिब्बों में नकली पाउडर भरकर उसे बाजार में 40 से 80 रुपए में बेचते थे। कारखाने से 8 से 10 लाख रुपए का माल जब्त (Goods worth Rs 8 to 10 Lakh Seized) किया गया। इस मामले में इस्माइल पिता कुर्बान हुसैन निवासी सैफी नगर, हकीमुद्दीन पिता अजगर अली निवासी नूरानी नगर तथा मुकेश पिता दामोदर सिंह राठौर निवासी गीता नगर को गिरफ्तार किया है।

सारा नकली माल गांव में बेचते
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पाउडर (Fake Powder Under Branded Company Name) बनाने का काम काफी समय से कर रहे हैं। यह सारा माल इंदौर व आसपास के देहाती छोटे क्षेत्रों में बेचने के लिए भेजते हैं। आरोपी किन-किन व्यापारियों को माल बेच चुके हैं, उनकी जानकारी ली जा रही है। शहर में खाद्य एवं औषधि विभाग की निष्क्रियता (Food & Drug Department Inaction) के चलते ही लगातार अमानक सामग्री तैयार कर बाजार में बड़े पैमाने पर खपाई जा रही है।