MP अनीता चौहान ने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को घर-घर पहुंचाया

व्यक्तिगत संवाद से लोगों को प्रेरित किया 

754

MP अनीता चौहान ने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को घर-घर पहुंचाया

राजेश जयंत

Alirajpur,: Ratlam Jhabua Alirajpur संसदीय क्षेत्र में सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सोमवार को उन्होंने अलीराजपुर जिले में उदयगढ़ और आसपास के लगभग 500 घरों और दुकानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उन्हें स्वदेशी उत्पादों के महत्व और उनके उपयोग के लाभ समझाए। सांसद ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं करते, बल्कि स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और अपने घरों में स्वदेशी की आदत अपनाएं।

IMG 20250922 WA0143

*स्वदेशी का अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान*

सांसद ने बताया कि यह अभियान केवल खरीद-बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि देशभक्ति और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश के उत्पादों का समर्थन करेंगे, तभी हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उनका लक्ष्य है कि हर घर में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग हो और स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिले।

*अभियान से राष्ट्रीय संदेश*

संपर्क के दौरान कई ग्रामीणों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से ही उन्हें ज्ञात हुआ कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के लिए भी आवश्यक है। सांसद की यह पहल स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्यमियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने के साथ-साथ देशवासियों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करने में भी सहायक साबित होगी।

IMG 20250922 WA0140 scaled

*स्थानीय लोगों का उत्साह और समर्थन*

स्थानीय दुकानदारों और गृहणियों ने अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई दुकानदारों ने कहा कि सांसद के प्रयासों से उन्हें अपने व्यवसाय में नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिला है, जबकि कई परिवारों ने स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।

*सक्रिय भागीदारी*

अभियान के दौरान सांसद अनीता नागरसिंह चौहान के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भावना नागर, जिला महामंत्री राजू मुवेल, मंडल अध्यक्ष जीतू गुजराती, सरपंच हीरा मुवेल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव जैन, सरपंच कमलसिंह अजनार आदि शामिल थे। सभी ने अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई और स्थानीय लोगों से संवाद कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।