कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री कलेक्टरों से 1 टू 1 चर्चा करेंगे

471
CM Mohan Yadav's VC

कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री कलेक्टरों से 1 टू 1 चर्चा करेंगे

Bhopal: दशहरे के बाद मंत्रालय भोपाल में आयोजित होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टरों से 1 टू 1 चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री कलेक्टरों और कमिश्नरों से रूबरू होंगे। हालांकि इसके पहले कई मौकों पर इस तरह की कॉन्फ्रेंस वर्चुअल आयोजित की जा चुकी है लेकिन यह पहला मौका होगा जब मुख्यमंत्री सीधे मैदानी अधिकारियों के साथ योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों को लेकर रूबरू चर्चा करेंगे।
पता चला है कि इस कांफ्रेंस को लेकर सरकार गंभीरता से एजेंडा तैयार कर रही है। एक-एक बिंदु पर पूरी जानकारी का लेखा-जोखा कलेक्टर कमिश्नर से लिया जाएगा। पता चला है कि इस कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री कलेक्टर और कमिश्नरों के परफॉर्मेंस को जानेंगे और उसी हिसाब से उनकी पोस्टिंग तय की जाएगी। बताया गया है कि मुख्य सचिव स्वयं कॉन्फ्रेंस की तैयारी को देख रहे हैं।