त्योहारी सीजन में RTO का सर्वर डाउन, सैकड़ों आवेदक रोजाना हो रहे परेशान

343

त्योहारी सीजन में RTO का सर्वर डाउन, सैकड़ों आवेदक रोजाना हो रहे परेशान

भोपाल: राजधानी में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में पिछले तीन-चार दिनों से बार-बार सर्वर डाउन होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी दोपहर में बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण काम की रफ्तार धीमी रही। ऐसे में लोगों को अपने काम के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा। यही नहीं कुछ लोगों को तो बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी लर्निंग लाइसेंस बनाने वालों को हुई। शुक्रवार को भी सुबह सर्वर डाउन होने के कारण कई काम प्रभावित हुए। हालांकि दोपहर बाद सर्वर अपडेट होने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि RTO में रोजाना 250 से ज्यादा लर्निंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। बीते तीन दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यहां कई लोगों का वाहनों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्य भी नहीं हो सका।