Gurugram Thar Accident: टक्कर इतनी भयावह थी कि थार के पुर्जे-पुर्जे खुलकर 100मीटर तक उड़े . इसमें सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

696
Gurugram Thar Accident:

Gurugram Thar Accident: टक्कर इतनी भयावह थी कि थार के पुर्जे-पुर्जे खुलकर 100मीटर तक उड़े . इसमें सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर जबर्दस्त हादसा हुआ है जिसमें 5 युवक युवतियों की मौत हो गई और एक युवती की हालत गंभीर है। यूपी नंबर की कार दिल्ली से गुरुग्राम जा रही थी। तेज रफ्तार सुबह तड़के डिवाइडर से टकराई जिससे थार की पूरी छत उड़ गई। इसमें तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। सभी क्लब से लौट रहे थे। इनके हाथ पर क्लब के बैंड बंधे हैं। एक मृतक युवती प्रतिष्ठा मिश्रा रायबरेली की थी जिसके पिता जज हैं। दो युवक आगरा के थे। एक युवक बुलंदशहर और एक युवक सोनीपत का है।

दिल्ली-करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड के साथ दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेव-वे पर एंट्री, फिर चंद मीटर दूर ही अनकंट्रोल होकर डिवाइडर से भिड़ंत, नतीजा 5 लोगों की मौत. ये कहानी है दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेव वे पर शनिवार तड़के हुए थार हादसे की. इस हादसे की कई तस्वीरें, वीडियो, CCTV फुटेज सामने आ चुके हैं. जो इस हादसे की भयावयता को बताने के लिए काफी है. लेकिन इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग कौन थे? हादसे की वजह क्या थी? हादसे में जिंदा बचे एक मात्र शख्स की हालत अभी क्या है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा के एग्जिट के पास शनिवार तड़के लगभग 4:30 बजे हुए भीषण हादसे की कहानी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने और भयावह बना दिया है। इस हादसे में एक थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें सवार छह में से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, छठा व्यक्ति अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस बीच शाम को पोस्टमॉर्टम करने पर पता चला कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत थे। एक युवती के हाथ और पैर उखड़े हुए पाए गए, जबकि दूसरी युवती का सिर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। अन्य लोगों के शवों की स्थिति भी बेहद खराब थी।

 

शवों की हालत बयां कर रही पूरी दुर्घटना

बता दें कि झाड़सा के एग्जिट के पास हुए इस भयानक सड़क हादसे में मृत पांचों युवक-युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार शाम को कर लिया गया। इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत थे। एक युवती के हाथ और पैर उखड़े हुए पाए गए, जबकि दूसरी युवती का सिर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। अन्य लोगों के शवों की स्थिति भी बेहद खराब थी।

डॉक्टरों ने यह भी बताया कि सभी के बिसरा सुरक्षित रख लिए गए हैं। अल्कोहल की जांच के लिए बिसरा मधुबन लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर गुरुग्राम पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

एक रात के लिए गाड़ी मांगकर लाया था गौतम

पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनीपत का निवासी गौतम ने ही थार गाड़ी एक रात के लिए मांगी थी। जिसके पास थार गाड़ी थी, उसका भाई गौतम से गाड़ी मांगने की बात स्वीकार कर चुका है। गौतम ही उस गाड़ी को चला रहा था।

अभी तक की जांच से हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है. हादसे के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें थार बड़ी तेजी से चलती नजर आ रही है. पुलिस जांच में टायर के निशान के ओवर स्पीड को वजह माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार में अचानक ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ा होगा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.

गुरुग्राम थार हादसे से अहम तथ्य
  • हादसे के बाद करीब 100 मीटर तक गाड़ी के टुकड़े बिखड़े थे.
  • अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि थार चला कौन रहा था?
  • थार अलीगढ़ के किसी विष्णु के नाम पर रजिस्ट्रर्ड थी.
  • जिसे ग्रेटर नोएडा में रहने वाला उदय यूज किया करता था.
  • उदय के दोस्त गौतम ने शुक्रवार की रात थार उससे ली थी.
  • यह बात भी सामने आई कि जनवरी से सितंबर तक इस गाड़ी पर ओवर स्पीड के 1947 चालान कट चुके हैं.
गुरुग्राम में सड़क हादसे में मृतकों और घायलों के नाम और पते

मृतक…

  • प्रतिष्ठा मिश्रा (उम्र 25 वर्ष) पुत्री चंद्रमणि मिश्रा निवासी बी+20 जज कंपाउंड रायबरेली, उत्तर-प्रदेश
  • आदित्य प्रताप सिंह (उम्र-30 वर्ष) पुत्र यतेन्द्र पाल सिंह निवासी जज कांप्लेक्स, आगरा, उत्तर-प्रदेश
  • गौतम पुत्र (उम्र-31 वर्ष) युद्ध वीर सिंह निवासी 1365 मोहना, सोनीपत, वर्तमान निवासी ग्रेटर नोएडा
  • लवण्या (उम्र-26 वर्ष) पुत्री देवेन्द्र पाल निवासी शास्त्रीपुरम आगरा, उत्तर-प्रदेश
  • अदिती सोनी, (उम्र-25 वर्ष), ग्रेटर कैलाश, दिल्ली

घायल…कपिल शर्मा (उम्र 28 वर्ष) पुत्र हर्षरूप निवासी अर्जुन नगर बुलंदशहर, उत्तर-प्रदेश)

गौतम की दो महीने बाद होनी थी शादी

इस हादसे में जान गंवाने वाले सोनीपत के गौतम की दो महीने बाद शादी होनी थी. गौतम के पिता खेती-किसानी का काम करते है. उनका परिवार बेटे की शादी की तैयारियों में जुटा था. लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि गौतम इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था.

सूत्रों की माने तो डॉक्टर्स को पोस्टमॉर्टम के दौरान 5 मृतक युवक-युवतियों में से 3 के पेट मे शराब के अंश मिलने का अंदेशा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है. अब विसरा की जांच के बाद ही साफ होगा कि युवक-युवतियों ने शराब पी थी या नहीं.

यह भी पढ़ें -Horrifying video: पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा,एक की मौत